IND vs SL 3rd T20I: Kuldeep Yadav says learning from my 2019 mistakes| वनइंडिया हिंदी

2020-01-10 40

Kuldeep Yadav had a mixed 2019. From being one of the regular bowlers in T20s, the left-arm spinner disappeared from India’s team sheets for the shortest format after a poor campaign in the Indian Premier League. Kuldeep Yadav was left out of T20 squads for India’s home series with South Africa and Bangladesh last year.

भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गुरुवार को माना कि 2019 उनके लिए काफी मुश्किल साल रहा और अब वह अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में वे ज्यादा प्राभावी बन सकें. कुलदीप ने यह बात भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर कही. कुलदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर मैं सोचूंगा और अपने आप को ज्यादा समय दूंगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. 2020 में, मैं हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करूंगा. आपको अगले मैच में अच्छा करने के लिए अपने आप को समय देना होता है. मैं इस साल मानसिक रूप से ज्यादा तैयार रहना चाहता हूं।

#INDvsSL #3rdT20I #KuldeepYadav